ताजा खबर

करणी सेना अध्यक्ष गिरफ्तारी बाद जमानत लेकर वापस लौट रहे
19-Nov-2025 8:03 PM
करणी सेना अध्यक्ष गिरफ्तारी बाद जमानत लेकर वापस लौट रहे

7 को न्याय यात्रा में आएंगे 

रायपुर, 19 नवंबर। करणी सेना के अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने मौदहापारा थाने पुलिस ने धारा 224,296 के तहत गिरफ्तार किया । राज स्वयं  थाने पहुंचे थे।इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक थाने के आसपास घेरे रहे। कानून व्यवस्था के लिए एएसपी, 2 सीएसपी, 5 टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी सिपाही मौजूद रहे। पुलिस ने रायपुर एसएसपी , टीआई को धमकी देने का मामला दर्ज किया था। इस गिरफ्तारी के लिए राज शेखावत कल जयपुर से रवाना होकर आज रायपुर पहुंचे थे। पहले उनके कोर्ट में सरेंडर करने की खबरें आ रही थी। 

शेखावत ने हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर के समर्थन में न्याय यात्रा निकालने की भी चेतावनी दी है। राज ने कहा कि वह गिरफ्तारी के बाद जमानत लेकर जा रहे हैं और 7 दिसंबर को पुनः आकर यात्रा का नेतृत्व करेंगे।


अन्य पोस्ट