ताजा खबर
पूर्वी क्षेत्रीय कृषि महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 नवम्बर । कृषि महाविद्यालय रायपुर में पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 की शुरूआत हुई। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में रायपुर, महासमुंद, भाटापारा,मर्रा, पाटन तथा गरियाबंद के 250 प्रतिभागी शामिल है। समारोह की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने की । 21 नवम्बर, तक आयोजित इस प्रतियोगिता में लम्बी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, भाला फेंक, गोला फेंक, डिस्क थ्रो, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, हर्डल दौड़ तथा 4ग्100 मीटर एवं 4ग्400 मीटर रिले दौड़ होंगे ।प्रतियोगिताओं का आयोजन सामूहिक स्पर्धाओं के अंतर्गत वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलायी।
शुभारंभ समारोह में आयोजन समिति की अध्यक्ष अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा निदेशक शिक्षण डॉ. ए.के. दवे, अधिष्ठाता डॉ. एस.एस. सेंगर, अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा ने भी संबोधित किया। पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता में समस्त आठ महाविद्यालयों के टीम मैनेजर, रैफरी छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव डॉ. आर.के. ठाकुर ने आभार प्रदर्शन किया।


