ताजा खबर

पूर्व शीर्ष नक्सल नेता ने की हथियार डालने की अपील
19-Nov-2025 3:41 PM
पूर्व शीर्ष नक्सल नेता ने की हथियार डालने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 19 नवंबर।
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के जंगलों में दशकों तक माओवादी आंदोलन में सक्रिय रहे पूर्व शीर्ष नेता मल्लोजुला वेणुगोपाल राव ने हाल ही में हथियार डालने के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने माओवादी कैडरों से शांति की राह अपनाने और संघर्ष छोडक़र मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।

वीडियो में मल्लोजुला ने कहा, देश में बड़े बदलाव हो चुके हैं। अब माओवादी संघर्ष का रास्ता सही नहीं है। नक्सली आंदोलन ने जो दिशा दी थी, वह आज के भारत के लिए प्रासंगिक नहीं है। वेणुगोपाल ने नक्सलियों से अपील की कि वे अपनी जान जोखिम में डालने के बजाय समाज की मुख्यधारा में लौटें और सरकार द्वारा दी जाने वाली पुनर्वास योजनाओं का लाभ उठाएं।

 

मल्लोजुला ने यह भी कहा कि माओवादी विचारधारा के पीछे जो जुझारू भावना थी, वह अब समय के साथ बदल चुकी है। उन्होंने माओवादी कैडरों से अपील की कि वे अपने वर्तमान को समझें और हिंसा से बाहर निकलें, क्योंकि आज भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

उन्होंने इस संदेश में हाल ही में हुई माओवादी नेता हिड़मा की मौत का भी जिक्र किया और उसे संगठन के लिए एक बड़ा झटका बताया। हिड़मा की मौत के बाद, मल्लोजुला ने कहा, यह एक अहम मोड़ है, यह समय है कि नक्सली अपने संघर्ष की व्यर्थता पर विचार करें।

उनका कहना था कि माओवादी आन्दोलन अब केवल हिंसा और विनाश का कारण बनता जा रहा है, और यह समय है कि माओवादी अपने जीवन को नए दिशा में ढालें। उन्होंने कहा, हमारी मातृभूमि में शांति का आह्वान किया जा रहा है, और अब यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम इस दिशा में कदम बढ़ाएं।


अन्य पोस्ट