ताजा खबर

झारसुगड़ा की ओर सारागांव तक चौथी रेल लाइन तैयार
19-Nov-2025 1:52 PM
झारसुगड़ा की ओर सारागांव तक चौथी रेल लाइन तैयार

206 किमी परियोजना में अब तक 155 किमी कार्य पूरा हुआ

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 19 नवंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अधोसंरचना विकास में लगातार नए कदम उठा रहा है।  उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला यह व्यस्त रेल मार्ग रेलवे की प्राथमिकताओं में शामिल है। ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए चौथी लाइन का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। 206 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में अब तक 155 किलोमीटर से अधिक का कार्य पूरा किया जा चुका है।

परियोजना के तहत सारागांव देवरी स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य संपन्न किया गया। इस दौरान दो पुराने टर्नआउट हटाकर चार नए टर्नआउट लगाए गए। लगभग 1100 मीटर नई रेलवे लाइन बिछाते हुए एक अतिरिक्त लूप लाइन का निर्माण किया गया, जिससे अधिक ट्रेनों का सुचारु संचालन संभव होगा।

नए निर्माण के साथ स्टेशन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, डुअल वीडियो डिस्प्ले यूनिट, कवच-रेडी इंटरफेस और पॉइंट हज़ार्ड सर्किट जैसी आधुनिक सुरक्षा तकनीकें स्थापित की गई हैं। ये व्यवस्थाएं भविष्य में हाई-सिक्योरिटी और हाई-कैपेसिटी रेल संचालन को बेहतर बनाएंगी।

इस कार्य में 300 से अधिक कर्मचारी, 10 इंजीनियर, 10 स्टेशन मास्टर और 3 मुख्य यातायात निरीक्षक दिन-रात जुटे रहे। इसके चलते रेल लाइन को समय पर तैयार किया जा सका।


अन्य पोस्ट