ताजा खबर

बिहार में कितने उपमुख्यमंत्री होंगे के सवाल पर बीजेपी ने क्या कहा?
19-Nov-2025 11:05 AM
बिहार में कितने उपमुख्यमंत्री होंगे के सवाल पर बीजेपी ने क्या कहा?

बिहार में बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

बिहार की नई सरकार में कितने उपमुख्यमंत्री होंगे और कैबिनेट में किसे-किसे शामिल किया जाएगा, इस पर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं.

पटना में मीडिया के सवालों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जो होगा...जैसे-जैसे होता जाएगा...वैसे-वैसे आपको बताया जाएगा. बिहार और देश आगे बढ़ेगा. एनडीए मज़बूत है."

केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा, "आज विधानमंडल की बैठक है...एनडीए के सभी प्रमुख नेता और प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे...निश्चित रूप से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है और उन्होंने हर क्षेत्र में काम किया है."

केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, "बिहार में हमारी प्रचंड बहुमत से जीत हुई है...उत्साह का माहौल है...कई नेता आएंगे और समारोह में शामिल होंगे...केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री कौन होंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट