ताजा खबर

तेलघानी नाका रेलवे ब्रिज के नीचे नाली में एक युवक की लाश मिली
19-Nov-2025 9:43 AM
तेलघानी नाका रेलवे ब्रिज के नीचे  नाली में एक युवक की लाश मिली

रायपुर, 19 नवंबर। तेलघानी नाका रेलवे ब्रिज के नीचे रेल लाइन के बाजू नाली में एक युवक की लाश मिली है। यह नाली स्टेशन यार्ड में ही है। 

गंज थाना पुलिस के अनुसार मृतक शेखर ध्रुव रामनगर कर्मा चौक निवासी है। मरने का कारण अज्ञात है। पुलिस को आशंका है कि वह शराब के नशे में रहा हो और वहां से गुजरते समय लड़खड़ा कर नाली में गिरने से आई चोट से मौत हुई हो सकती है। रात गिरने के बाद नाली के पानी में भीगने और ठंड से भी जान चली गई हो। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट