ताजा खबर

क्रिकेट स्टेडियम अब एसोसिएशन के हवाले
18-Nov-2025 10:25 PM
क्रिकेट स्टेडियम अब एसोसिएशन के हवाले

सरकार को हर साल डेढ़ करोड़ मिलेंगे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

 रायपुर,18 नवंबर।खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) पर हस्ताक्षर किए। यह फैसला राज्य कैबिनेट के फैसले के बाद उठाया गया, जिससे स्टेडियम, क्रिकेट एसोसिएशन को लीज पर दिया गया है। इससे स्टेडियम के उन्नयन और अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा।

खेल-युवा संचालनालय में श्रीमती तनुजा सलाम संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख बलदेव सिंह भाटिया ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर गिरीश शुक्ला, शिवराज साहू, जीतेंद्र नायक, सुशांत पॉल, विवेक भट्टाचार्य (कंसल्टेंट) और CSCS की ओर   विजय शाह (निदेशक) भी थे।

एमओयू के मुताबिक 30 वर्ष की दीर्घकालिक लीज, जिससे CSCS को स्टेडियम के पूर्ण संचालन, रखरखाव और उन्नयन की जिम्मेदारी मिलेगी।

CSCS हर साल राज्य सरकार को 1.5 करोड़ का भुगतान करेगा, जिसमें हर तीन साल में स्वचालित वृद्धि होगी।

यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 20 लाख और आईपीएल मैच के लिए 30 लाख अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा, और यह भी हर तीन साल में बढ़ेगा।

स्टेडियम को टेस्ट‑मैच स्टेटस दिलाना, जिससे राष्ट्रीय‑अंतरराष्ट्रीय मैचों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

यह कहा गया कि छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिप्रेक्ष्य मजबूत होगी।

बताया गया कि सरकार पर मौजूदा 3‑4 करोड़ के वार्षिक रखरखाव भार को समाप्त कर, वित्तीय रूप से स्थायी मॉडल स्थापित होगा।

CSCS के प्रोफेशनल प्रबंधन से स्टेडियम का आधुनिकीकरण, दर्शक सुविधाओं का विस्तार और तकनीकी अपग्रेडेशन संभव होगा।

यह भी बताया गया कि अधिक मैचों के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा और प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही राज्य के युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ेगा।

यह MOU न केवल स्टेडियम के वित्तीय बंधन को हल्का करेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मंच पर एक प्रमुख खिलाड़ी बनने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।


अन्य पोस्ट