ताजा खबर

अब 2 सौ यूनिट तक बिजली बिल हाफ
18-Nov-2025 9:01 PM
अब 2 सौ यूनिट तक बिजली बिल हाफ

विधानसभा में सीएम की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 नवंबर। अब प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज विधानसभा में यह घोषणा की। इससे पहले सरकार ने 25-26 का बजट पेश करते हुए 400 यूनिट को घटाकर 100 यूनिट किया था। उसके बाद से उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी जा रही थी। कांग्रेस ने भी 30 नवंबर तक फैसला न लेने पर सीएम हाउस घेराव का अल्टिमेटम दिया था। आज विधानसभा के विशेष सत्र में समापन संबोधन में यह घोषणा की। जो 1 दिसंबर से  लागू होगा ‌। यानी जनवरी का बिल 200 यूनिट हाफ के अनुसार आएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य में रूफटॉप सोलर की मांग तेज़ी से बढ़ी है, अब तक 1 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं और 12,000 से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर उपभोक्ता को सस्ती और सुचारू रूप से बिजली मिले। सोलर प्लांट स्थापना में समय लगने के कारण सरकार घरेलू उपभोगताओं के लिए दिसंबर से नई योजना शुरू करने जा रही है।

इस योजना के अंतर्गत 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोगताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभ मिलेगा। अर्थात् 200 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं का हाफ बिजली बिल हो जाएगा तथा 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। इससे 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।


अन्य पोस्ट