ताजा खबर
बघेल गिरफ्तार, अपने ही घर में 30 हजार की रिश्वत ले रहा था
17-Nov-2025 7:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुकमा, 17 नवंबर। एसीबी ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
एसीबी के अनुसार मनीराम कश्यप, सचिव, ग्राम पंचायत चिरउवाड़ा, जनपद पंचायत छिंदगढ़, थाना-छिंदगढ़, जिला सुकमा द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत की थी। वर्ष 2023-24 में उनके जनपद पंचायत छिंदगढ़ के लिये 6 लाख की लागत से पुलिया निर्माण हेतु स्वीकृति मिला था, जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त कार्य का मूल्यांकन रिपोर्ट देने के लिये प्रदीप कुमार बघेल, उप अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यालय जनपद पंचायत छिंदगढ़, जिला सुकमा से मिलने पर उसके द्वारा उक्त कार्य के एवज् में 30,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत सत्यापन के दौरान 30,000 रूपये लेने के लिये आरोपी सहमत हुआ। साथ ही पुराने भवन के मूल्यांकन का भी 40,000 रूपये अतिरिक्त कमीशन मांगने लगा। सोमवार को ट्रेप आयोजित कर आरोपी उप अभियंता प्रदीप कुमार बघेल को उनके घर में प्रथम किश्त के रूप में 30,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। ट्रेप कार्यवाही के दौरान सर्च में उनके घर से चल-अचल तथा निवेश संबंधी दस्तावेज मिले हैं, जिसका परीक्षण किया जा रहा है। बघेल को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


