ताजा खबर

लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 10 दिसंबर को
17-Nov-2025 7:09 PM
लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 10 दिसंबर को

जांच की स्थिति पर रिपोर्ट तलब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली / रायपुर, 17 नवंबर। सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाला केस में जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा की ज़मानत याचिका पर सुनवाई की, और चल रही जाँच की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है।

जस्टिस सूर्यकांत, और जस्टिस जाय माल्या बागची की पीठ में आज छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की 2100 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़ी ज़मानत याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने ईडी से एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है, जिसमें जाँच की प्रगति और याचिकाकर्ता से जुड़े किसी भी लंबित कदम का ब्यौरा हो। प्रकरण पर 10 दिसंबर को सुनवाई होगी।


अन्य पोस्ट