ताजा खबर

कांदुल के प्रजापति परिवार के 22 लोगों ने घर वापसी की
17-Nov-2025 5:04 PM
कांदुल के प्रजापति परिवार के 22 लोगों ने घर वापसी की

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 17 नवंबर ।
राजधानी से सटे कांदुल गांव में प्रजापति परिवार के 22 लोगों ने घर वापसी की है। सोमवार को गांव में आयोजित कार्यक्रम में परिवार ने पूजा-पाठ और सत्यनारायण की कथा के साथ पुनः हिंदू रीति-रिवाजों के पालन की प्रतिज्ञा की। बता दें कि प्रजाापति परिवार ने लगभग 25 वर्ष पहले मां की तबीयत खराब होने पर ईसाई धर्म अपनाया था। परिवार के सदस्यों का कहना है कि लंबे समय से वे अपने पारंपरिक आस्थागत जीवन में लौटने की इच्छा रखते थे। अब आखिरकार उन्होंने वापस हिंदू धर्म अपना लिया है।


अन्य पोस्ट