ताजा खबर
हैदराबाद, 17 नवंबर। सऊदी अरब में हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 45 लोग मारे गए जिनमें से अधिकतर हैदराबाद के निवासी थे। हैदराबाद के पुलिस प्रमुख ने सोमवार को प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नौ नवंबर को यहां से कुल 54 लोग जेद्दा गए थे। उन्हें 23 नवंबर को लौटना था।
इन 54 लोगों में से चार लोग रविवार को अलग-अलग कार से मदीना गए जबकि चार अन्य मक्का में ही रुक गए।
अधिकारी के अनुसार, घटना में शामिल बस में 46 लोग यात्रा कर रहे थे। बस मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक तेल टैंकर से टकरा गई।
इस दुर्घटना में केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है और उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें सूचना मिल रही है कि 45 लोग मारे गए हैं। उन्हें 23 नवंबर को हैदराबाद लौटना था।’
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) विधायक माजिद हुसैन ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि दुर्घटना में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और हम परिवारों के साथ संपर्क में हैं।’’
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा कि वह और रियाद स्थित दूतावास पूरी मदद कर रहे हैं।
दूतावास ने कहा, ‘दूतावास और वाणिज्य दूतावास के अधिकारी संबंधित परिवारों के साथ समन्वय के लिए तेलंगाना राज्य के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में भी हैं।’
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दुर्घटना में हैदराबाद के कई निवासियों की मौत की खबर पर दुख व्यक्त किया।
एआईएमआईएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मृतकों के शवों को वापस लाने और घायलों का इलाज कराने में मदद करने का आग्रह किया है। (भाषा)


