ताजा खबर

सूर्यवंशी के 144 रन से भारत ए ने यूएई को 148 रन से हराया
14-Nov-2025 9:20 PM
सूर्यवंशी के 144 रन से भारत ए ने यूएई को 148 रन से हराया

दोहा, 14 नवंबर। युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए जिनकी पारी के दम पर भारत ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के मैच में शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात को 148 रन से हराया ।

सूर्यवंशी ने 42 गेंद में 11 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 144 रन बनाये । कप्तान जितेश शर्मा ने 32 गेंद में 83 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से भारत ए ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 297 रन बनाये ।

यूएई की टीम जवाब में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी । भारत ए के बायें हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये ।

यूएई के लिये मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब खान ने 41 गेंद में 63 रन बनाये ।

सूर्यवंशी ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बराबरी की जिन्होंने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिये 32 गेंद में सैकड़ा जड़ा था ।

किसी भारतीय बल्लेबाज के सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अभिषेक शर्मा और गुजरात के उर्विल पटेल के नाम हैं । दोनों ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024 . 25 में 28 गेंद में शतक लगाया था ।

पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करने वाले सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिये 38 गेंद में 101 रन बनाये थे । उन्होंने 35 गेंदों में शतक जमाया था जो टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक है ।

सूर्यवंशी ने नमन धीर (34) के साथ दूसरे विकेट के लिये 168 रन जोड़े । उन्होंने यूएई के स्पिनर हर्षित कौशिक के 11वें ओवर में चार छक्कों और एक चौके समेत 30 रन निकाले । वह आफ स्पिनर मुहम्मद फराजुद्दीन की गेंद पर डीप में अहमद तारिक को कैच देकर लौटे ।

जितेश ने 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया । उन्होंने मोहम्मद अरफान को 19वें ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़कर 28 रन निकाले । (भाषा)


अन्य पोस्ट