ताजा खबर
रायपुर, 14 नवंबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा रायपुर शहर जिला ने शुक्रवार को यूनिटी मार्च (पदयात्रा) आयोजित की।
दोपहर दानी स्कूल से शुरू हुई यात्रा में पदयात्रा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए।।
पदयात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के प्रतिमा स्थल फाफाडीह में श्रद्धांजलि के साथ समाप्त हुई। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं भी शामिल हुईं।
इस मौके पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि पदयात्रा को जनसमर्थन ने साबित किया — एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस दौरान जनता ने स्वच्छता, नशा मुक्ति, जल संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत निर्माण की शपथ ली — जो एक सशक्त, जागरूक और एकजुट भारत का प्रतीक है। सरदार पटेल जी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी जी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक — इन महान नेताओं ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार किया है। लौहपुरुष पटेल जी ने देश को एक सूत्र में बांधा, अटल जी ने संवाद और विकास की संस्कृति दी, और आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता व विश्व नेतृत्व की ओर अग्रसर है।यह पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र चेतना, सेवा और एकता का उत्सव है।


