ताजा खबर
क्रियान्वयन के लिए निर्देश जारी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर,13 नवंबर। सरकार ने गौधाम योजना के क्रियान्वयन के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। पशुपालन, कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़ी इस योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है।
नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी निकायों को पत्र लिखकर कहा कि प्रत्येक गौधाम का संचालन ग्राम पंचायत की देखरेख में किया जाएगा। इसमें पशुओं के लिए चारा, पानी, और चिकित्सा व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग अनिवार्य होगी। साथ ही, गोबर से वर्मी कम्पोस्ट और अन्य जैविक उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना की सफलता के लिए स्थानीय स्तर पर सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे हर गौधाम का मासिक निरीक्षण करें और रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें।
इसके अलावा, गौमूत्र और गोबर आधारित उत्पादों के विपणन के लिए भी सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस योजना से ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जैविक खेती को भी बल मिलेगा।


