ताजा खबर

राजेन्द्र नगर वार्ड में मोबाईल एप पर जनगणना की टेस्टिंग
13-Nov-2025 8:00 PM
 राजेन्द्र नगर वार्ड में मोबाईल एप पर जनगणना की टेस्टिंग

रायपुर, 13 नवंबर। जनगणना 2027 के प्री टेस्ट का कार्य शहर के वार्ड  52 में 10 नवंबर शुरू कर दिया गया है जो 30 नवंबर तक चलेगा। जनगणना के फील्ड कार्य के दौरान आंकड़ों का संग्रहण पहली बार मोबाइल एप का उपयोग किया जा रहा है जिसकी टेस्टिंग भी की गई। छत्तीसगढ़ के जनगणना निदेशक कार्तिकेय गोयल, निगम के आयुक्त  विश्वदीप ने आज फील्ड पर टेस्टिंग देखी।

जनगणना 2027 की प्रारम्भिक तैयारियों के क्रम में पूर्वाभ्यास के रूप में प्रथम चरण मकान सूचीकरण,  मकानों की गणना का पूर्व परीक्षण (प्री टेस्ट) परीक्षण (प्री टेस्ट) किया जाना है। इसका उद्देश्य जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नो, जनगणना प्रक्रिया की कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण की प्रभावशीलता, लॉजिस्टिक्स, प्रिंटिंग प्रक्रिया, डाटा की गुणवता का आंकलन, फील्ड कार्य के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं की पहचान करना आदि का परीक्षण किया जाएगा।साथ ही स्व-गणना (Self& Enumeration), डिजिटल मैपिंग टूल्स एवं रियल टाइम मानीटरिंग एवं प्रबंधन के लिए वेब पोर्टल की टेस्टिंग भी किया जाएगा।

श्री गोयल और  श्री दीप ने गणना प्रगणको और सुपरवाईजरो को उच्च स्तरीय गुणवत्ता सहित नगर निगम रायपुर के जोन 10 के वार्ड 52 में जनगणना 2027 पूर्व परीक्षण प्री टेस्ट का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण  करने के निर्देश दिए । इस दौरान जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, नोडल अधिकारी  योगेश यदु, गौरीशंकर साहू सहित  39  प्रगणकगण एवं 7 सुपरवाईजर सहित जनगणना निदेशालय के अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट