ताजा खबर

मुठभेड़ में मारे गए 27 लाख के इनामी 6 नक्सली, वरिष्ठ नक्सली नेता पापा राव की पत्नी भी शामिल
13-Nov-2025 6:17 PM
मुठभेड़ में मारे गए 27 लाख के इनामी 6 नक्सली, वरिष्ठ नक्सली नेता पापा राव की पत्नी भी शामिल

कांदुलनार, कचलारम के जंगलों में चला बड़ा सर्च ऑपरेशन, हथियार व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 नवंबर।
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के कांदुलनार, कचलारम, गुज्जाकोंटा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 27 लाख रुपये के इनामी छह कुख्यात नक्सली मारे गए हैं। इसमें वरिष्ठ माओवादी नेता पापा राव की पत्नी भी शामिल है। इस संयुक्त अभियान में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की टीमें शामिल थीं।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को डीकेएसजेडसीएम पापाराव, मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज डीवीसीएम कन्ना उर्फ बुचन्ना, डीवीसीएम उर्मिला, डीवीसीएम मोहन कड़ती सहित पश्चिम बस्तर डिवीजन के 50-60 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 

11 नवम्बर की सुबह 10 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ रुक-रुक कर दो दिनों तक चली, जिसमें 6 माओवादी ढेर हो गए। मुठभेड़ स्थल से दो इंसास रायफल, एक 9 एमएम कार्बाइन, एक .303 रायफल, एक सिंगल शॉट रायफल, कारतूस, मैग्जीन, एक 12 बोर बंदूक, हैंड ग्रेनेड, रेडियो, स्कैनर, मल्टीमीटर , सेफ्टी फ्यूज, माओवादी साहित्य और मेडिकल सामग्री समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।

 

ढेर हुए माओवादियों की पहचान
डीवीसीएम कन्ना उर्फ बुचन्ना (ईनाम 8 लाख) गुड्डीपाल, थाना मोदकपाल निवासी बुचन्ना मद्देड़ एरिया कमेटी का प्रभारी था। पिछले एक दशक में पुलिस व नागरिकों पर कई हमलों का मास्टरमाइंड रहा। उसके खिलाफ 42 आपराधिक मामले और 18 स्थायी वारंट दर्ज थे।

उसके प्रमुख अपराधों में कोंगुपल्ली पोस्ट व नुकनपाल कैम्प में अटैक किया जो पुलिस की तत्परता से विफल रही, मुखबिरी के संदेह में 20 से अधिक ग्रामीणों की हत्या, कई आईईडी विस्फोट, आगजनी, डकैती और मोबाइल टॉवर जलाने की घटना में शामिल रहा। पुलिस को मौके से मिले दस्तावेजों से उसका अर्बन नेटवर्क से गहरा संबंध था।  

डीवीसीएम उर्मिला पति पापाराव (ईनाम 8 लाख) निवासी चिंतलनार जिला सुकमा उर्मिला, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता पापाराव की पत्नी थी। वह पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव और पीएलजीए बटालियन की रसद व्यवस्था संभालती थी। उसकी मौत से पामेड़ एरिया कमेटी और पीएलजीए बटालियन की सप्लाई व्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है।

एसीएम जगत तामो उर्फ मोटू (ईनाम 5 लाख) निवासी फुल्लोड़, थाना जांगला, मद्देड़ एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य।

पीएम देवे (इनाम 2 लाख) — निवासी मीनागट्टा, थाना पामेड़, पार्टी सदस्य।

पीएम भगत (इनाम 2 लाख) — निवासी भैरमगढ़, मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य।

पीएम मंगली ओयाम (इनाम 2 लाख) — निवासी पेद्दोजोजेर, थाना गंगालूर।

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से 2 इंसास रायफल (68 कारतूस सहित), 1 कार्बाइन, 1 .303 रायफल, 1 सिंगल शॉट राइफल, 1 बंदूक, ग्रेनेड, रेडियो, स्कैनर, फ्यूज, माओवादी साहित्य, वर्दी और मेडिकल सामग्री बरामद की गई।

2025 में अब तक 144 नक्सली मारे गए
एसपी बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक हुई विभिन्न मुठभेड़ों में 144 नक्सली मारे गए, 499 गिरफ्तार हुए और 560 ने आत्मसमर्पण किया है।

जनवरी 2024 से अब तक कुल 202 नक्सली ढेर, 1002 गिरफ्तार और 749 ने आत्मसमर्पण किया है।

अब नक्सलवाद का अंत समीप है-आईजी
बस्तर के आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों से बस्तर में बचे हुए अंतिम नक्सली ठिकानों को समाप्त करने के लिए अभियान और तेज किया गया है।

उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य स्पष्ट है एक शांतिपूर्ण और नक्सल-मुक्त बस्तर। वर्तमान परिस्थितियों में माओवादी संगठन पूरी तरह घिर चुका है और अब उसके पास हिंसा छोडक़र मुख्यधारा में लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। आईजी ने बताया कि विगत 20 महीनों में बस्तर संभाग में चलाए गए अभियानों के दौरान 447 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं।


अन्य पोस्ट