ताजा खबर

देखें VIDEO : जनदर्शन में 915 आवेदन मिले, ज्यादातर स्थानांतरण, पीएम आवास
13-Nov-2025 5:51 PM
देखें  VIDEO : जनदर्शन में 915 आवेदन मिले, ज्यादातर स्थानांतरण, पीएम आवास

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 13 नवंबर ।
लंबे अंतराल बाद आज मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन हुआ।  इसमें कुल 915 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें ज्यादातर स्थानांतरण, पीएम आवास, राजस्व मामले, शिक्षा अनुदान से संबंधित थे।सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सभी आवेदनों का  यथासंभव समाधान सुनिश्चित किया गया ।

साय ने बताया कि 18 नवंबर को पुराने विधानसभा भवन में एक दिन का सत्र आयोजित होगा । साय ने कहा कि बिहार में NDA को भरी सफलता मिलेगी और बिहार में NDA की सरकार बनेगी। साय ने बताया कि*15 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत हो रही है इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है ।


अन्य पोस्ट