ताजा खबर

रायगढ़-बिलासपुर मेमू 17 नवंबर तक रद्द रहेगी
13-Nov-2025 1:25 PM
रायगढ़-बिलासपुर मेमू 17 नवंबर तक रद्द रहेगी

जेडी बिलासपुर तक ही चलेगी

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 13 नवंबर। हावड़ा–मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चौथी लाइन बिछाने का काम जारी है। इसी क्रम में बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन के चांपा–खरसिया खंड में स्थित सारागांव स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस काम का सीधा असर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। रेलवे ने बताया है कि 14 से 17 नवंबर तक- 68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 13 से 16 नवंबर तक- 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर तथा  14 से 17 नवंबर तक  68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

इसके अलावा 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन पर ही समाप्त होगी।
बिलासपुर–झारसुगुड़ा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी। 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर से प्रारंभ होगी। झारसुगुड़ा–बिलासपुर खंड में इसका परिचालन रद्द रहेगा।

 


अन्य पोस्ट