ताजा खबर

निठारी केस: सुरिंदर कोली को सुप्रीम कोर्ट से बरी किए जाने के बाद जेल से रिहा किया गया
13-Nov-2025 10:45 AM
निठारी केस: सुरिंदर कोली को सुप्रीम कोर्ट से बरी किए जाने के बाद जेल से रिहा किया गया

नोएडा के चर्चित निठारी हत्याकांड से जुड़े अंतिम मामले में अभियुक्त सुरिंदर कोली को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बरी किए जाने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है.

सुरिंदर कोली को ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में रखा गया था. जेल के अधीक्षक ब्रिजेश कुमार ने रिहाई की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया कि कोली को बुधवार शाम 7.20 बजे रिहा कर दिया गया.

निठारी हत्याकांड एक ऐसा आपराधिक मामला था जिसने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया था. महीनों तक यह मामला सुर्ख़ियों में छाया रहा था.

इस मामले में सुरिंदर कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को मुख्य अभियुक्त बनाया गया और उन पर लगे आरोपों के भयानक विवरण की चर्चा देशभर में थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट