ताजा खबर

लाल क़िला मेट्रो स्टेशन कब तक रहेगा बंद, दिल्ली मेट्रो ने बताया
13-Nov-2025 8:47 AM
लाल क़िला मेट्रो स्टेशन कब तक रहेगा बंद, दिल्ली मेट्रो ने बताया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया है कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन फ़िलहाल बंद ही रहेगा. सोमवार को मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाका होने के बाद इस बंद किया गया था.

डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "सुरक्षा कारणों से लाल क़िला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा. अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से संचालित रहेंगे."

सोमवार को हुए कार धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हैं.

भारत सरकार ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसे 'जघन्य आतंकवादी घटना' करार दिया है. इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने इस घटना से जुड़ा एक प्रस्ताव पास किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट