ताजा खबर

ऊंची जाति, और अजा वोटर भाजपा, मुस्लिम-यादव राजद गठबंधन के साथ
12-Nov-2025 10:23 PM
ऊंची जाति, और अजा वोटर भाजपा, मुस्लिम-यादव राजद गठबंधन के साथ

चाणक्य का एक्जिट पोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली / रायपुर, 12 नवंबर। बिहार चुनाव के ज्यादातर एक्जिट पोल के नतीजे एनडीए के पक्ष में है। यानी फिर एनडीए की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। इनमें से एक एजेंसी टुडेज चाणक्य ने जातिवार आंकड़े जारी किए हैं।

एक्जिट पोल में बताया गया कि ऊंची जाति ब्राह्मण, बनिया, और राजपूत के 63 फीसदी वोट भाजपा गठबंधन के पक्ष में मिलने की संभावना जताई जा रही है।

यही नहीं, मुस्लिम और यादव का समर्थन राजद की अगुवाई वाले गठबंधन को क्रमशः 67 और 69 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है। एनडीए को यादव के 23 फीसदी, और आरजेडी को 67 फीसदी वोट मिलने का अंदाजा लगाया गया है।

अनुसूचित जाति और यादव छोड़ अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटरों का अच्छा समर्थन एनडीए गठबंधन को मिलने की संभावना जताई जा रही है। अजा के 58 फीसदी वोट एनडीए, और आरडीए को 26 फीसदी वोट मिलने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

जातिवार समर्थन का विश्लेषण :

- Brahmin, Baniya & Rajput: BJP+ को ज्यादा समर्थन (63%) है।

- Yadav, Muslim: RJD+ को ज्यादा समर्थन (67%, 69%) है।

- SC, OBC & EBC: BJP+ को थोड़ा ज्यादा समर्थन है।

 

सीटों का अनुमान :

- BJP+: 160 सीटें (±12)

- RJD+: 77 सीटें (±12)

 

 जातिवार समर्थन का विश्लेषण :

- Brahmin, Baniya & Rajput: BJP+ को 63%, RJD+ को 19%

- Yadav: BJP+ को 23%, RJD+ को 67%

- Muslim: BJP+ को 12%, RJD+ को 69%

- SC: BJP+ को 58%, RJD+ को 26%

- OBC & EBC: BJP+ को 55%, RJD+ को 24%

 

सीटों का अनुमान (2025) :

- BJP+: वोट शेयर 44% ±3%, सीटें 160 ±12

- RJD+: वोट शेयर 38% ±3%, सीटें 77 ±12

- Others: वोट शेयर 18% ±3%, सीटें 6 ±3


अन्य पोस्ट