ताजा खबर

रायपुर एयरपोर्ट पर नए लाउंज का शुभारंभ
12-Nov-2025 8:56 PM
रायपुर एयरपोर्ट पर नए लाउंज का शुभारंभ

रायपुर, 12 नवंबर। सांसद-भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

बुधवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने यहां नव निर्मित आधुनिक लाउंज का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट प्रदेश की प्रगतिशील सोच और आधुनिक छवि का प्रतीक बन चुका है। यहां तैयार हुआ यह अत्याधुनिक लाउंज यात्रियों को आराम, सुविधा और उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा। यह पहल छत्तीसगढ़ की बढ़ती पहचान और यात्री-हितैषी दृष्टिकोण को दर्शाती है।”

सांसद अग्रवाल ने एयरपोर्ट प्रबंधन को इस उत्कृष्ट पहल के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से रायपुर एयरपोर्ट देश के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों की श्रेणी में अपनी जगह और मजबूत करेगा।

इस अवसर पर विधायक  रिकेश सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एयरपोर्ट निदेशक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट