ताजा खबर

सटोरियों के वसूली बाजों ने चाय दुकानदार से 27 सौ लूटे
31-Oct-2025 10:45 PM
सटोरियों के वसूली बाजों ने चाय दुकानदार से 27 सौ लूटे

बेदम पिटाई की, कोई कार्रवाई नहीं 

रायपुर, 31 अक्टूबर। जुआ सट्टा के पैसा को लेकर रामसागरपारा में शुक्रवार सुबह एक चाय दुकान दार से मारपीट की गई। नितेश सिन्हा उर्फ शिबू और दादू   दोनो लड़के इलाके के तीन बड़े सटोरियो के लिए रकम लेन-देन का काम करते हैं। ये सटोरिए सट्टा-पट्टी और क्रिकेट  सट्टा की दलाली का काम देखते हैं। यह दोनों लड़के  सुबह 11.00 बजे रामसागरपारा में आकर चित ठेला लगाने वाले विजय यादव से अवैध वसूली नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बेदम  मारपीट की । विजय  सुबह 11.00 बजे चाय दुकान खोलने गया था इस समय उसके जेब के पास से 2750/- लुट के ले गए। घटना के बाद विजय  थाना आजाद चौक में रिपोर्ट लिखने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई रात  तक नहीं हुई। और लीपापोती चल रही है। इतना ही नहीं पीड़ित पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट