ताजा खबर

मोदी ने राजद पर ‘कार लूट’ को लेकर तंज किया, राबड़ी ने कहा, मोदी ने ‘देश लूटा’ है
30-Oct-2025 8:50 PM
मोदी ने राजद पर ‘कार लूट’ को लेकर तंज किया, राबड़ी ने कहा, मोदी ने ‘देश लूटा’ है

मुजफ्फरपुर, 30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बिहार में विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसके ‘जंगल राज’ के दौरान पार्टी के नेता शोरूम पर धावा बोलकर कारों को लूटकर ले जाते थे।

मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को बिहार की तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सबसे बड़ी बेटी एवं पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती की शादी के दौरान हुई एक घटना के अप्रत्यक्ष संदर्भ के रूप में देखा जा रहा है, जब समारोह के लिए कई नये वाहनों को शोरूम से कथित तौर पर जबरदस्ती बाहर निकाल लिया गया था।

मोदी ने कहा, ‘‘आज, संशोधित जीएसटी (माल एवं सेवा कर) दरों से समृद्धि और बचत में वृद्धि के साथ, बिहार के युवा मोटरसाइकिलों में निवेश कर रहे हैं। यह जंगल राज के दौर से बिल्कुल अलग है, जब वाहनों के शोरूम बंद हो रहे थे।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इसका कारण यह नहीं था कि लोग वाहन खरीदना नहीं चाहते थे, बल्कि तथ्य यह था कि राजद के नेता शोरूमों पर धावा बोलते थे और कारों को लूटकर भाग जाते थे।’’

जब प्रधानमंत्री के आरोप पर राबड़ी देवी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘उन्हें (मोदी) चोर कहा जाना चाहिए। उन्होंने देश को लूटा है।’’

राबड़ी देवी 1997 तक गृहिणी थीं, जब उनके पति एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने चारा घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के आरोप-पत्र के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस कथित घटना के लिए अक्सर राबड़ी देवी के भाइयों साधु यादव और सुभाष यादव को दोषी ठहराया जाता रहा है। साधु और सुभाष अब अपनी बहन से दूरी बना चुके हैं लेकिन जब वह (राबड़ी) मुख्यमंत्री थीं, तब उनका काफी दबदबा था। (भाषा)


अन्य पोस्ट