ताजा खबर
नवी मुंबई, 30 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड (119 रन) के शतक तथा एलिस पैरी (77 रन) और एश्ले गार्डनर (63 रन) के अर्धशतकों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बृहस्पतिवार को यहां भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 49.5 ओवर में 338 रन के स्कोर पर सिमट गई।
लिचफील्ड और पैरी ने दूसरे विकेट के लिए 133 गेंद में 155 रन की साझेदारी निभाई।
लिचफील्ड ने 93 गेंद की पारी के दौरान 17 चौके और तीन छक्के जड़े। पैरी ने 88 गेंद में छह चौके और दो छक्के जमाए।
गार्डनर ने 45 गेंद में चार चौके और इतने ही छक्कों से 63 रन की पारी खेली।
भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने दो दो जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव ने एक एक विकेट झटका।
ऑस्ट्रेलिया पारी :
एलिसा हीली बो गौड़ 05
फोबे लिचफील्ड बो अमनजोत कौर 119
एलिस पैरी बो राधा 77
बेथ मूनी का रोड्रिग्स बो श्री चरणी 24
अनाबेल सदरलैंड का एवं बो श्री चरणी 03
एशले गार्डनर रन आउट 63
तहलिया मैकग्रा रन आउट 12
किम गार्थ रन आउट 17
अलाना किंग का रिचा बो दीप्ति 04
सोफी मोलिनू बो दीप्ति 00
मेगान शट नाबाद 01
अतिरिक्त : 13
कुल : 49.5 ओवर में 338 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-25, 2-180, 3-220, 4-228, 5-243, 6-265, 7-337, 8-336, 9-336
गेंदबाजी :
रेणुका सिंह 8-0-39-0
क्रांति गौड़ 6-0-58-1
श्री चरणी 10-0-49-2
दीप्ति शर्मा 9.5-0-73-2
अमनजोत कौर 8-0-51-1
राधा यादव 8-0-66-1
जारी (भाषा)


