ताजा खबर

स्पा सेंटर में डकैती, तीन को जेल, पांच फरार
30-Oct-2025 6:49 PM
स्पा सेंटर में डकैती, तीन को जेल, पांच फरार

रायपुर, 30 अक्टूबर। पांच दिन पहले रविवार की रात कल्चरल  स्पा सेंटर में डकैती करने वाले 20 से अधिक आरोपियों में से  3  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनमें धनराज चौधरी ऊर्फ हनी  18 टाटीबंध गुरविंदर सिंह  21  रिंग रोड नं0 01  कबीर नगर ।
 
नवजोत सिंह भामरा पिता  20 ,म0 नं0 E- 212 आरडीए कालोनी थाना कबीर नगर शामिल है ।स्वयं को शिवसेना के कार्यकर्ता बता कर इन लोगों ने एक लाख से अधिक रूपए ले भागे थे।
 
न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस धारा- 296, 351(2) , 115 (2), 127 (2), 310 (2) का मामला दर्ज कर फरारियों की तलाश कर रही थी।
 
सन्नी मनवानी 36 न्यू राजेन्द्र नगर ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार 26 अक्टूबर को रात्रि 20-00 बजे गोविंद सारंग परिसर के पास वेलनेस स्पा सेंटर न्यू राजेन्द्र नगर में घूस कर 8 आरोपियो ने सन्नी एवं उसके मैनेजर धनेश मिरी को अश्लील गाली गलौच कर बंधक बनाकर मारपीट कर लूटपाट करते हुए गल्ले से 20 हजार रू. लूट लिये तथा स्पा के मालिक सनी मनवानी को दो आरोपी अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठकर एटीएम से 50 हजार रू  तथा पेट्रोल पंप से क्रेडिट कार्ड स्वाइप करा कर 50 हजार रू  कुल 120000=00 रू की डकैती कर लिए तथा जाते वक्त डीवीआर भी अपने साथ ले गये। रिपोर्ट पर जांच  के दौरान पुलिस  स्पा सेंटर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज व मोबाईल लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश करते हुए  इन तीनों को  गिरफ्तार कर इनसे मोटरसाइकिल  नगद रकम की जप्त कर   रिमांड पर जेल भेजा । अन्य फरार आरोपियो की पहचान की जा चुकी है।

अन्य पोस्ट