ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर । तट से टकरा कर कमजोर हुए चक्रवात मोंथा निम्न दाब के रूप में पूर्वी विदर्भ और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है।
अब यह उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके साथ तो उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। आगे यह उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर गमन करते हुए निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में अगले 24 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है। प्रदेश में कल 31 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होना अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने और एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
01 नवंबर को वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ केंद्रित रहने की संभावना है।
बता दें कि एक नवंबर को राज्योत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित है।


