ताजा खबर

तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम बच्ची को रौंदा, मौत
30-Oct-2025 2:11 PM
 तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम बच्ची को रौंदा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 अक्टूबर।  
गुरुवार की सुबह नारायणपुर जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने मासूम को रौंद दिया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नारायणपुर जिले के सोनपुर रोड के मुरियापारा और नगरपालिका मोड़ पर एक तेज रफ्तार  पिकअप वाहन ने सडक़ पर खेल रही एक ढाई साल कि मासूम बच्ची को अपनी चपेट में लिया। इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

अचानक हुए इस हादसे से आसपास अफरा तफरी मच गई, वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं राहगीरों ने तत्काल घटना स्थल से बच्ची को जिला अस्पताल नारायणपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
इधर, नारायणपुर पुलिस ने भी तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी मालिक का पता कर वाहन को अपने गिरफ्त में ले लिया। चालक अभी भी फरार बताया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट