ताजा खबर

बिलासपुर स्टेशन से अब 5 मिनट में मिलेगी रैपिडो सेवा, रेलवे ने काउंटर खोला
30-Oct-2025 12:13 PM
बिलासपुर स्टेशन से अब 5 मिनट में मिलेगी रैपिडो सेवा, रेलवे ने काउंटर खोला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 30 अक्टूबर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुधवार 29 अक्टूबर को रैपिडो का काउंटर शुरू किया गया। इस राइड हेलिंग सेवा का उद्घाटन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह की उपस्थिति में एक महिला यात्री द्वारा किया गया।

इस नई सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को स्टेशन से शहर के प्रमुख स्थानों तक आने-जाने में अब अधिक सहूलियत होगी। पहले जहां लोगों को स्टेशन के बाहर परिवहन साधन खोजने में समय लगता था, अब वे सीधे मोबाइल एप के जरिए रैपिडो वाहन बुक कर सकेंगे, जो निश्चित जगह पर 5 मिनट के भीतर पहुंच जाएगी। यह सेवा यात्रियों को सुरक्षित, किफायती और समय की बचत वाली यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।


अन्य पोस्ट