ताजा खबर

4 नवंबर से शुरू होगा एसआईआर, घर घर दस्तक देंगे बीएलओ
30-Oct-2025 12:07 PM
4 नवंबर से शुरू होगा एसआईआर, घर घर दस्तक देंगे बीएलओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 30 अक्टूबर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को मंथन सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई।

राज्य में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 रखी गई है, जिसके संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 नवम्बर से शुरू होगा। इसके सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं।

प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा, आवश्यक सुधार किए जाएंगे, और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, ताकि सूची अधिक सटीक और पारदर्शी बन सके।

मंथन सभाकक्ष में आयोजित इस राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण में एसडीएम, तहसीलदार तथा जिला व खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शामिल हुए। अधिकारियों को बताया गया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र पात्र मतदाताओं तक पहुँचाएँगे और आवश्यक जानकारी एकत्र करेंगे।

सत्र में नाम जोड़ने, संशोधन कराने, विलोपन हेतु आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों के संलग्न करने की विधि और मतदाता सूची अद्यतन से जुड़े संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही बी.एल.ए. की नियुक्ति और उनके दायित्वों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

अधिकारियों को यह भी जानकारी दी गई कि कार्यक्रम के अगले चरण में 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 तक जिले के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तर अधिकारियों को इसी विषय पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम को समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिहीन रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची किसी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, इसलिए उसकी शुद्धता और पूर्णता सुनिश्चित करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।


अन्य पोस्ट