ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने नई दिल्ली स्थित संकल्प भवन में इटली के अवसंरचना एवं परिवहन उप मंत्री एडोआर्डो रिक्शी से द्विपक्षीय बैठक की। यह बैठक भारत और इटली के बीच सतत शहरी विकास के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
बैठक में इटली के राजदूत एंतोनियो बार्तोली, वरिष्ठ राजनयिक और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव निवास कटिकिथाला सहित दोनों देशों के कई उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने शहरी परिवहन, हरित एवं किफायती आवास, परिपत्र अर्थव्यवस्था, अपशिष्ट और जल प्रबंधन, डिजिटल गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
इस अवसर पर तोखन साहू ने कहा कि भारत की रूपांतरणकारी शहरी पहलों को इटली की सतत नवाचार क्षमता के साथ जोड़कर हम ऐसे स्मार्ट, हरित और समावेशी शहर विकसित कर सकते हैं जो वैश्विक मानक तय करें।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटीज मिशन और पीएम स्वनिधि जैसी योजनाएँ शहरी परिवर्तन का मजबूत आधार बनी हैं।
इटली के उप मंत्री एडोआर्डो रिक्शी ने भारत और इटली के ऐतिहासिक शहरों की समानताओं का उल्लेख करते हुए जल पुनर्चक्रण, अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन और शहरी निवेश के क्षेत्र में संयुक्त कार्य की आवश्यकता बताई। उन्होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को इटली आमंत्रित भी किया, ताकि दोनों देशों के विश्वविद्यालयों और इंजीनियरों के बीच अनुभव साझा हो सके।
बैठक में दोनों पक्षों ने संयुक्त कार्यदल गठित करने पर सहमति जताई, जो शहरी सहयोग के प्राथमिक क्षेत्रों की पहचान करेगा। यह बैठक भारत-इटली के बीच साझेदारी को नई ऊँचाई देने वाला महत्वपूर्ण पड़ाव रही।


