ताजा खबर
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में गुरुवार को भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है. यह मैच मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच की विजेता टीम 2 नवंबर को फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका से भिड़ेगी.
बुधवार को गुवाहाटी में खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है.
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में काफ़ी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उसका प्रदर्शन कमज़ोर होता दिखा है. हालाँकि टीम ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है.
भारत की तरफ से इस मैच में स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना पर ख़ास नज़र होगी.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिछले पांच वनडे मैचों में स्मृति का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है.
उनके बल्ले से इन मैचों में 105, 58, 117, 125 और 80 रन निकले हैं. (bbc.com/hindi)


