ताजा खबर
बिहार की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए राहुल गांधी के विवादित बयान पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस ने छठ व्रत पर भद्दी टिप्पणी करके सनातन का अपमान किया है. बिहार के लोग उन्हें इसका जवाब देंगे. राहुल गांधी खुद मोटरसाइकिल पर डांस कर रहे थे और किसके साथ कर रहे थे वो उनको भी पता है."
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, "राहुल गांधी भारत की सेना का भी अपमान करते हैं, लोगों का भी अपमान करते हैं. राहुल गांधी अहंकार के साथ वोट मांग सकते हैं. हमें जनता के सामने झुकने में कोई परहेज नहीं है. नरेंद्र मोदी जनता के प्रधान सेवक हैं."
झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी बीते 11 सालों से बेरोज़गार हैं और उनके पास कोई काम नहीं है.
उन्होंने कहा, "भला वे (राहुल गांधी) जंगलराज के बारे में भी कैसे बोलेंगे या बताएंगे? ऐसे में उनके पास एक ही रास्ता बचता है कि पीएम मोदी के नाम पर कुछ भी बोलते रहो."
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि महागठबंधन के लोग चुनाव और वोटों के लिए कुछ भी बोल सकते हैं.
उन्होंने कहा, "वे देश का अपमान कर सकते हैं, किसी व्यक्ति के बारे में कुछ भी कह सकते हैं, किसी मां के बारे में अपशब्द कह सकते हैं. लेकिन बिहार के लोग भोले हैं, बेवकूफ़ नहीं."
राहुल गांधी ने क्या कहा था
राहुल गांधी ने मुजफ़्फ़रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था.
उन्होंने कहा, "उन्हें सिर्फ़ आपका वोट चाहिए. अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो वोट के लिए वो कर देंगे. जो भी करवाना है करवा लो. उनसे कहो- मोदी जी स्टेज पर आईए, भाषण मत दीजिए डांस कर दीजिए हम आपको वोट देंगे, देखिए वो कर देंगे. जो भी करवाना है करवा लो चुनाव से पहले, क्योंकि इसके बाद वो दिखेंगे नहीं."
बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राहुल गांधी ने बिहार में चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की. राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी के साथ उन्होंने मुजफ़्फ़रपुर और दरभंगा में रैली की. (bbc.com/hindi)


