ताजा खबर

जमैका में शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान मेलिसा की वजह से कई लोगों की मौत
30-Oct-2025 9:14 AM
जमैका में शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान मेलिसा की वजह से कई लोगों की मौत

जमैका के इतिहास के सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान मेलिसा ने कैरेबियाई द्वीप में भीषण तबाही मचा दी है. तेज़ हवाओं और भारी बारिश ने घरों और बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया. इससे कई जगहों में बाढ़ आ गई और दर्जनों लोगों की जान चली गई है.

बुधवार को जमैका में इसका असर सबसे ज़्यादा दिखा, जब यह कैटेगरी 5 का तूफान सीधे इस इलाक़े से टकराया.

हैती में भी बाढ़ के कारण कम से कम 20 लोगों की जान गई है.

जमैका में कई लोग अब भी छतों पर फंसे हैं और बिजली आपूर्ति ठप है. प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने पूरे देश में "पूर्ण तबाही" की स्थिति बताई है.

इस तूफ़ान के बाद देश के ज़्यादातर हिस्सों में अंधेरा छा गया है और फ़ोन सेवाएं ठप हो गई हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट