ताजा खबर
विनोद माहेश्वरी नहीं रहे, देह मेडिकल कॉलेज को
30-Oct-2025 8:40 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' अखबार के संपादक सुनील कुमार के बड़े भाई, रायपुर के एक वरिष्ठ टैक्स सलाहकार श्री विनोद माहेश्वरी का आज सुबह निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से अस्पताल में भरती थे ।
उनका शरीर उनकी इच्छानुसार और स्वर्गीय पिता डॉ. गणेश लाल माहेश्वरी का अनुकरण करते हुए आज, 30 अक्टूबर, गुरुवार को रायपुर मेडिकल कॉलेज को शाम 4 बजे सौंपा जाएगा।
वे विकास, वरुण, और निलेश माहेश्वरी के पिता थे। वे अपने पीछे पत्नी मीना माहेश्वरी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
अपने जीवन में उन्होंने सवा सौ से अधिक मरीजों को अपना खून दिया था जिसके लिए रेडक्रॉस ने उनका सम्मान भी किया था। इसके अलावा उन्होंने सैकडों मरीजों के लिए दूसरे रक्तदाताओं का इंतजाम भी किया था।
उनके 15 बरसों से चल रहे इलाज में डॉ. संजय शर्मा और डॉ. संदीप दवे ने भरसक कोशिश की, और अब तक उन्हें बचाते रहे.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


