ताजा खबर

छत्तीसगढ़ सिन्धी महापंचायत पहुंचा देवेन्द्र नगर थाना
29-Oct-2025 10:44 PM
छत्तीसगढ़ सिन्धी महापंचायत पहुंचा देवेन्द्र नगर थाना

रायपुर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अमित बघेल द्वारा  सिंधी समाज को लेकर अनर्गल गाली गलौच किया गया और समाज को आपराधिक घोषित करने का कुचक्र रचा गया सिन्धी समाज के प्रति लगतार षड़यंत्र रचे जा रहे थे जिससे सिन्धी समाज के पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी एवं महापंचायत के समस्त पदाधिकारी व सम्पूर्ण सिन्धी समाज आहत थे अन्दर ही अन्दर आक्रोश पनप रहा था | आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा  से बात किये जिस पर उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया |
 
प्रवक्ता दिनेश अठवानी व पवन प्रीतवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अमित बघेल द्वारा संतों की निंदा एवं ईष्ट देव भगवान झुलेलाल जी के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग हुआ जिससे पुरे छत्तीसगढ़ में सिन्धी समाज ने वृहद रूप से प्रदर्शन किया इस मौके पर छत्तीसगढ़ सिन्धी महापंचायत के संरक्षक  श्रीचंद सुन्दरानी, अध्यक्ष  अमर गिदवानी, प्रमुख सलाहकार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता  अनूप मसंद, चेयरमैन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष  किशोर आहूजा, पवन प्रीतवानी, राजेश वासवानी, वासु जोतवानी, संजय मंध्यान, हरिराम तलरेजा, राजेश गुरनानी, सुदेश मंध्यान, जीतेन्द्र बडवानी, राधा राजपाल, राजकुमार सोनी, चंदर विधानी, मूलचंद खत्री, मनीष थारानी, नंदलाल साहित्या, प्रेम सोनी, अमर दौलतानी, समीर वेनशानी व अनेक मुखिगण और समाज सेवियों ने ऍफ़.आई.आर. दर्ज कराई जिस पर पुलिस प्रशासन ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तब सिन्धी समाज ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया |

अन्य पोस्ट