ताजा खबर

दिन भर चली छापेमारी के बाद ईओडब्ल्यू टीमें लौटीं
29-Oct-2025 10:36 PM
दिन भर चली छापेमारी के बाद ईओडब्ल्यू टीमें लौटीं

डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति दस्तावेज मिले 

रायपुर, 29 अक्टूबर। राजधानी समेत 5 जिलों के कारोबारियों के 12 ठिकानों EOW की टीमें दिन भर चली छापेमारी खत्म कर लौट आई हैं। DMF घोटाले में EOW ने बुधवार सुबह से रेड  शुरू की थी । इनमें वालफोर्ट सिटी-2 निवासी रायपुर में अमित कोठारी,अशोक कोठारी के ठिकाने महावीर प्लाई, कृष्णा इंटरप्राइजेज, और फ्यूचर हाइजिन समेत 6 ठिकानों पर दबिश दी थी।राजनांदगांव में कोल माइंस कारोबारी राधा कृष्ण अग्रवाल, मां गंगा इंटरप्राइजेज के संचालक ललित भंसाली, शिवम इंटरप्राइजेज के संचालक यश नाहाटा, रोमिल नाहाटा के ठिकाने भी घेरे थे।धमतरी के कुरूद सिर्री निवासी गवर्मेंट सप्लायर अभिषेक त्रिपाठी,भिलाई में लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक मनीष पारख के महावीर कॉलोनी दुर्ग समेत 2 ठिकाने शामिल हैं।

 कुरूद सिर्री से टीम दोपहर ही लौट आई थी।
इस तलाशी अभियान में डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।जब्त दस्तावेजों में डी.एम.एफ. से राज्य के विभिन्न जिलों में फर्जी बिलिंग, वाउचर्स, जीएसटी रिटर्न्स दस्तावेजों से लोकसेवकों को कमीशन देकर सप्लाई ठेका लेने का खुलासा हुआ है।जब्त दस्तावेजों की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट