ताजा खबर

बस्तर में 38 कंपनियां लगाएंगी उद्योग
13-Sep-2025 12:57 PM
बस्तर में 38 कंपनियां लगाएंगी उद्योग

भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 सितंबर। सरकार ने बस्तर में 38 कंपनियों को उद्योग लगाने की स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी भाजपा के मुख्य प्रवक्ता संतोष पाण्डेय ने दी।

मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बस्तर में विकास तेजी से हो रहा है। पांडेय ने कहा कि नक्सलवाद की समस्या समापन की ओर है।

उन्होंने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में हमारा छत्तीसगढ़ बस्तर नए कदमों की ओर और नए सोपान तय कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बस्तर में रेल विस्तार व रावघाट परियोजना को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है।

पांडेय ने कहा कि बस्तर में 38 कंपनियों को उद्योग लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

हॉस्पिटल-होटल है जिससे बस्तर की सूरत बदलने वाली है।


अन्य पोस्ट