ताजा खबर

दिल्ली मुंबई के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग जारी, समय में आंशिक बदलाव
13-Sep-2025 11:37 AM
दिल्ली मुंबई के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग जारी, समय में आंशिक बदलाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 13 सितंबर। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इसके साथ ही दोनों गाड़ियों के कुछ स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन भी किया गया है।

रेलवे प्रशासन ने दुर्ग और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच आठ फेरे के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 और हज़रत निज़ामुद्दीन से गाड़ी संख्या 08761 के साथ चलेगी। ट्रेन का संचालन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर (दुर्ग से) और 6 अक्टूबर से 24 नवंबर (हज़रत निज़ामुद्दीन से) तक होगा।

यह गाड़ी रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर ठहरेगी। इस बीच, ट्रेन संख्या 08760 की रायपुर स्टेशन पर समय सारणी में आंशिक बदलाव किया गया है। अब यह गाड़ी रायपुर में सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी और 11.30 बजे रवाना होगी।

रेलवे प्रशासन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच भी पांच फेरे के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 08865 इतवारी से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 08866 शालीमार से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होगी।

इस गाड़ी की समय सारणी में भी बदलाव किया गया है। अब यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन पर रात 21.40 बजे पहुंचेगी और 21.50 बजे रवाना होगी, रायपुर स्टेशन पर 22.30 बजे पहुंचेगी और 22.40 बजे रवाना होगी, भाटापारा स्टेशन पर 23.30 बजे पहुंचेगी और 23.32 बजे रवाना होगी तथा बिलासपुर स्टेशन पर 00.35 बजे पहुंचेगी और 00.45 बजे रवाना होगी।


अन्य पोस्ट