ताजा खबर

कामयाबी के लिए दबाव, साझेदारी और धैर्य होना जरूरी: स्टीव वॉ
13-Sep-2025 11:41 AM
कामयाबी के लिए दबाव, साझेदारी और धैर्य होना जरूरी: स्टीव वॉ

कोल इंडिया गोल्डन जुबली के तहत मशहूर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का एसईसीएल में व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 13 सितंबर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में शुक्रवार को कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ और एसईसीएल रूबी जुबली के तहत मशहूर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान और समाजसेवी स्टीव वॉ का प्रेरक व्याख्यान हुआ।

मुख्यालय के ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। स्टीव वॉ ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सफल लोग कभी बहाने नहीं बनाते, न ही शॉर्टकट अपनाते हैं। वे हमेशा अतिरिक्त प्रयास करने और कठिन मेहनत के लिए तैयार रहते हैं।”

उन्होंने अपनी कप्तानी का अनुभव साझा करते हुए कहा कि अनुशासन और सम्मान जैसी बुनियादी बातें सबके लिए समान होनी चाहिए, लेकिन हर खिलाड़ी को अपनी शैली में प्रदर्शन करने का अवसर मिलना चाहिए। वॉ ने सफलता के लिए 3P – प्रेशर (दबाव), पार्टनरशिप (साझेदारी) और पेशेंस (धैर्य) को सबसे जरूरी बताया।

टीम एसईसीएल की ऊर्जा सुरक्षा में भूमिका की सराहना करते हुए वॉ ने कहा कि यहां के कर्मचारियों में गर्व और समर्पण साफ झलकता है।

इस मौके पर निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने कहा कि टीम एसईसीएल के लिए यह गर्व की बात है कि उन्हें खेल और समाजसेवा दोनों क्षेत्रों में अग्रणी शख्सियत से सीखने का अवसर मिला।

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) आर.सी. महापात्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन समेत जिला प्रशासन, रेलवे, यूनियन और बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन सी. अनुराधा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मनीष श्रीवास्तव ने दिया।


अन्य पोस्ट