ताजा खबर

आठ माह में 12 हजार से अधिक मरीजों का उपचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 सितंबर। संभागायुक्त सुनील जैन की अध्यक्षता में राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में शुक्रवार को जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और अस्पताल की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान अस्पताल में अब तक किए गए करीब साढ़े 9 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों की कार्याेत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री मशीन के वार्षिक संधारण, अतिरिक्त लॉन्ड्री मशीन और पैथोलेब के लिए आवश्यक जांच मशीन क्रय करने पर सहमति बनी।
अस्पताल के रंग-रोगन, सीपेज और मरम्मत कार्य, एक्स-रे कक्ष में लेडशीट व टीएलडी बैच लगाने तथा वार्डों के लिए नए हॉस्पिटल बेड और मैट्रेस खरीदे जाने का निर्णय भी लिया गया। संभागायुक्त ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जल्द से जल्द मरम्मत कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे.पी. आर्या ने बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 110 ओपीडी और 4 आईपीडी होती हैं। पिछले आठ महीनों में 12 हजार से अधिक मानसिक रोगियों का इलाज ओपीडी में और 800 से ज्यादा मरीजों का भर्ती कर उपचार किया गया है।
बैठक के बाद संभागायुक्त और कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।