ताजा खबर

पीएम मोदी के एआई-जेनरेटेड वीडियो पर बढ़ा विवाद, बीजेपी ने किया हमला
13-Sep-2025 9:06 AM
पीएम मोदी के एआई-जेनरेटेड वीडियो पर बढ़ा विवाद, बीजेपी ने किया हमला

बिहार कांग्रेस ने बुधवार को एक एआई-जनरेटेड वीडियो शेयर किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े इस वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, "राजनीति का स्तर कितना हल्का हो सकता है ये आरजेडी और कांग्रेस ने बता दिया है. किसी की मां पर तंज़ कसना और जब ये बिहार की धरती से होता है तो बिहार की जनता भी जानती है कि अभद्र भाषा बोलने वालों का रिश्ता आरजेडी और कांग्रेस से ही हो सकता है."

अनुराग ठाकुर ने कहा, "लेकिन मैं इनके नेताओं को बस ये कहना चाहता हूं कि बिहार की धरती से गणतंत्र को एक तरह से जन्म भी मिला और कांग्रेस की इमरजेंसी के ख़िलाफ़ भी यहीं से आवाज़ उठी थी."

उन्होंने कहा, "इस धरती से प्रधानमंत्री की मां के बारे में जब कोई अपशब्द कहता है, तो बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब कांग्रेस और आरजेडी को देगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट