ताजा खबर

मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
12-Sep-2025 11:40 AM
मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बीजापुर, 12 सितंबर।
बीजापुर के गंगालूर इलाके में मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक बीजापुर गंगालूर इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में हथियार समेत 2 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।
घटनास्थल से .303 रायफल सहित अन्य हथियार एवं बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की  जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।

 चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
 ऑपरेशन पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।


अन्य पोस्ट