ताजा खबर

क़तर में हुए इसराइली हमलों पर भारत ने दी यह प्रतिक्रिया
10-Sep-2025 11:19 AM
क़तर में हुए इसराइली हमलों पर भारत ने दी यह प्रतिक्रिया

क़तर में हुए इसराइली हमलों में हमास के नेताओं को निशाना बनाए जाने पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "हमने दोहा में इसराइली हमलों से जुड़ी रिपोर्ट्स देखी हैं. हम इस घटनाक्रम और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर इसके प्रभाव को लेकर चिंतित हैं."

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम संयम और कूटनीति की अपील करते हैं, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को कोई ख़तरा न रहे."

मंगलवार को इसराइल ने क़तर की राजधानी दोहा में हमास के सीनियर नेताओं को निशाना बनाकर हमला किया. हमास ने इस हमले की निंदा की है.

वहीं, क़तर ने इसे "कायराना" और "अंतरराष्ट्रीय क़ानून का खुला उल्लंघन" बताया.

जबकि, इसराइल का कहना है कि यह हमला "पूरी तरह जायज़" था, क्योंकि इसके निशाने पर हमास के वे वरिष्ठ नेता थे जिन्होंने 7 अक्तूबर 2023 को इसराइल पर हमला करवाया था. (bbc.com/hindi)
 


अन्य पोस्ट