ताजा खबर

कार्यकर्ताओं की एक माह की मेहनत पर पानी फेर दिया एक दूसरे पर कटाक्ष ने
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 10 सितंबर। कांग्रेस ने देशभर में "वोट चोर–गद्दी छोड़" आंदोलन की शुरुआत की है। इसी को लेकर मंगलवार को बिलासपुर में प्रदेश की पहली बड़ी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट मुख्य अतिथि। सभा के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर बैठकें कर कार्यकर्ताओं को जुटाने की जिम्मेदारी दी गई थी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर आयोजित इस आंदोलन की तैयारी कांग्रेस ने एक महीने से की थी। स्थानीय नेताओं की मेहनत से भीड़ भी अच्छी खासी जुटी, लेकिन मंच पर बैठे बड़े नेताओं के बीच शुरू हुई खींचतान ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया।
सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, भूतपूर्व मंत्री शिव डहरिया, सत्यनारायण शर्मा, रविंद्र चौबे समेत वरिष्ठ नेता एक साथ पहुंचे। शुरुआत में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश हुई, लेकिन भाषणों में ही नेताओं के बीच पुराने मतभेद खुलकर सामने आ गए।
भूपेश बघेल ने चुनावी हार का कारण वोट की चोरी बताया और साफ किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कामकाज की कमी से नहीं, बल्कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की वजह से हारी। उन्होंने टीएस सिंहदेव के महासमुंद में दिए गए हालिया बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यह मत कहा जाए कि सरकार ने काम नहीं किया।
इसी बीच शिव डहरिया ने भी पार्टी के भीतर दिए गए ‘चमचों’ वाले बयान का पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस में न तो कोई चम्मच है, न किसी की गुलामी है। कांग्रेस की असली ताकत कार्यकर्ता हैं।
सभा में सबसे अधिक चर्चा आदिवासी नेता अमरजीत भगत के साथ हुए व्यवहार की रही। जब वे भाषण दे रहे थे तभी सचिन पायलट का काफिला पहुंचा। पायलट का स्वागत करने की हड़बड़ी में सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने उनके हाथ से माइक छीन लिया और पायलट जिंदाबाद के नारे लगवाने लगे। इससे कई कार्यकर्ता नाराज नजर आए।
सभा के बाद बाहर मुंगेली नाका चौक पर ट्रैफिक को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ, जो चाकूबाजी तक पहुंच गया। हालांकि इस झड़प में मामूली चोटें आईं और पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया।
कुल मिलाकर, कांग्रेस ने इस कार्यक्रम के जरिए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ बड़ा संदेश देने की कोशिश की थी, लेकिन नेताओं की आपसी खींचतान और अनुशासनहीनता ने एकजुटता की तस्वीर को धुंधला कर दिया।