ताजा खबर

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का दो दिवसीय बिहार दौरा, अर्बन सिंपोजियम में होंगे शामिल
10-Sep-2025 11:18 AM
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का दो दिवसीय बिहार दौरा, अर्बन सिंपोजियम में होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 सितंबर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू 10 व 11 सितंबर को दो दिवसीय बिहार प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे गया और पटना में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनका यह दौरा शहरी विकास, प्रशासनिक कार्यों और समाज कल्याण से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रहेगा।

मंत्री साहू गया से पटना पहुंचेंगे और सीपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वे सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित अर्बन सिम्पोजियम 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

अपने प्रवास के दौरान मंत्री राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे ताकि स्थानीय और राज्य स्तरीय विकास कार्यों पर व्यापक संवाद और सहयोग सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम के अंत में वे पटना राजभवन में राज्यपाल से सौजन्य भेंट भी करेंगे।


अन्य पोस्ट