ताजा खबर

शव के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, जिंदा लौट आया बेटा
10-Sep-2025 11:15 AM
शव के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, जिंदा लौट आया बेटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 10 सितंबर। कुसमुंडा थाना क्षेत्र के गेवरा बस्ती में रहने वाले हरिओम वैष्णव को परिवार ने मृत मान लिया था। दरअसल, नदी से डंगनिया इलाके में एक युवक का शव मिला था। शव पर ‘आर’ अक्षर का टैटू देखकर परिजनों ने उसे हरिओम पहचान लिया।

हरिओम पांच दिन पहले ससुराल से नाराज होकर घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था। ऐसे में पुलिस ने जब नदी से मिले शव को दिखाया तो परिजन उसे अपना बेटा समझ बैठे। पोस्टमार्टम के बाद वे शव घर भी ले आए और मंगलवार को अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।

लेकिन सोमवार रात करीब 11 बजे हरिओम अचानक जिंदा घर लौट आया। उसे देखते ही परिवार और मोहल्ले के लोग घबरा गए और ‘भूत-भूत’ चिल्लाते हुए भागने लगे। कुछ देर बाद जब असलियत साफ हुई तो मातम का माहौल खुशी में बदल गया।

दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक ने बताया कि अब स्पष्ट हो गया है कि नदी से मिला शव किसी और युवक का है। उसे बांकीमोंगरा अस्पताल के मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया है और पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है।


अन्य पोस्ट