ताजा खबर

अमेजन ऑनलाइन प्लेटफार्म से हटाएगा बटन चाकू-हथियार...
09-Sep-2025 4:26 PM
अमेजन ऑनलाइन प्लेटफार्म से  हटाएगा बटन चाकू-हथियार...

 सक्ती पुलिस को कंपनी का जवाब, एक और नोटिस की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर।
अमेजन इंडिया ने सक्ती पुलिस की उस नोटिस का जवाब भेजा है जिसमें कंपनी ने कहा कि प्रतिबंधित हथियार, जो कि घरेलू उद्देश्यों के लिए नहीं है, उन्हें ऑनलाइन प्लेटफार्म से हटाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। बटन चाकू या अन्य हथियार, शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत आते हैं। हालांकि पुलिस अमेजन की इस दलील से संतुष्ट नहीं है, और वो एक और नोटिस जारी कर जवाब मांगने की तैयारी कर रही हैं। 

 

बताया गया कि सक्ती जिले के मालखरौदा पुलिस ने ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म के माध्यम से खरीदा गया एक चाकू बरामद किया था, और इसे आम्र्स एक्ट 1959 के अनुसार इसे ‘हथियार’ के रूप में वर्गीकृत किया गया था। न सिर्फ सक्ती बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में अमेजन से ऑनलाइन बटनदार और अन्य हथियार मंगाए जा रहे हैं, और इससे अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। 

मालखरौदा में बरामद चाकू को लेकर सक्ती एसपी अंकिता शर्मा  के निर्देश पर अमेजन इंडिया को नोटिस भेजा गया। इसमें यह कहा गया कि अमेजन इंडिया, या उनके विक्रेताओं, गोदामों, और डिलीवरी कर्मियों को आम्र्स एक्ट 1959 के तहत पक्षकार क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए, और यह आश्वासन देना चाहिए कि ऐसा कोई भी प्रतिबंधित हथियार (बटन चाकू या अन्य आक्रामक हथियार जो घरेलू उद्देश्यों के लिए नहीं है) सक्ती जिले या, छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में बेचा या वितरित नहीं किया जाएगा। जवाब न मिलने पर आपराधित कार्रवाई की तैयारी थी। इसके बाद 1 सितंबर को अमेजन इंडिया को तीसरी नोटिस जारी की गई।

सक्ती एसपी के कड़े रूख के बाद अमेजन ने लिखित जवाब भेजा है, और अपनी वेबसाइट पर हथियारों की बिक्री बंद करने के आश्वासन दिया है। साथ ही अमेजन पर सूचीबद्ध उत्पादों को हटाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जो शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत आते हैं। सक्ती पुलिस एक और नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है, और उनके द्वारा उठाए गए विरोधाभास दलीलों के संबंध में मांग रहे हैं। 


अन्य पोस्ट