ताजा खबर

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा आरोपी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर । राजधानी में पुलिस में दर्ज मामले रफा दफा कराने के नाम पर वसूली गैंग सक्रिय हो गया है। यह गिरोह ड्रग से जुड़े मामले निपटाने वसूली कर रहा है।
राजधानी पुलिस ने हाल में ,40 से अधिक ड्रग्स तस्कर और पैडलर को गिरफ्तार किया हुआ है। इनमें से कुछ होटल बार रेस्टोरेंट में सप्लाई करते थे। इसे लेकर पुलिस ने कुछ होटल संचालकों को भी घेरा हुआ है। हालांकि अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। इसी का फायदा उठाकर यह वसूलीबाज होटल संचालकों से वसूली करने में जुट गए हैं। ये लोग स्वयं को पुलिस अधिकारी कर्मचारी बता कर वसूल रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार कटोरा तालाब निवासी ड्रग पैडलर नव्या मलिक की गिरफ्तारी के बाद से गिरोह सक्रिय हुआ है। इस गिरोह के ठग ने होटल कारोबारी से पांच लाख वसूली की कोशिश की। उसके भाई का मामला रफा-दफा करने का झांसा दिया। ठग ने स्वयं को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा था। इस सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इसके पास से ईओडब्ल्यू का फर्जी आईडी और पुलिस सायरन बत्ती लगी कार को जब्त किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है और देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा करेगी।